![]() |
| Bewafa Shayari |
1. खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी।
2. सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने,
हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है।
3. हम वो Villan है 😈 जो शराफत की उम्मीद, तो खुद से भी नहीं रखते हैं ।। 😈😎
4. हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला।
5. 💗🥀
बेशक बातों में तुम्हारी ,,,,
बेइंतहा मोहब्बत है ...!!!
फिर भी ना मालूम क्यूँ ,,,,
यक़ीन तुम पर होता नहीं है ...!
6. आशिकी का नशा उतरने तक ,सुबह से शाम गुजरने तक ,
एक लड़की थी जो कहा करती थी साथ नहीं छोडूंगी मरने तक
फिर उसकी वफ़ा पर सवाल हुआ न जाने ये कैसे कमाल हुआ
जिंदगी में बड़ा बवाल हुआ ,दूर होके उसे भी मलाल हुआ
रिश्ते की डोर में एक तोड़ आता है, गौर से सुनो कहानी में मोड आता है अब ।।
भरोसा उसने अपना खोने नहीं दिया आंखों को मेरी भिगोने नहीं दिया
मेरे अलावा भी उसकी जिंदगी में कोई काफी वक्त गया एहसास होने नहीं दिया
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
एक दिन यूहीं देखा उसका फोन रवानी में ,कोई तीसरा आ चुका था हमारी कहानी में
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
सुनसान सड़क पर रात की फोटो ,हाथों से मिले हुए हाथ की फोटो,उसने hide करके रखी थी अपने ओर उसके साथ की फोटो,
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
गायब रहा करती थी शाम से , कहती थी जा रही हु काम से ,अपने फोन में save कर रखा था उसका नंबर अलग नाम से ,,
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
अब देख के जोर पड़ा दिमाग की नस पर,उन दोनों की बातें जब मैने पढ़ी sms पर ,
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
उसी शख्स से मिल रहा मुझे धोखा था ,जिस शख्स पर मुझे सबसे ज्यादा भरोसा था , उखड़ भरोसे की जड़ चुकी थी ,वो उसके साथ बहुत आगे बढ़ चुकी थी ,
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
दिल का हर कोना उखड़ चुका था ,ये सब देख मै सुन्न पड़ चुका था ,मेरी लाश को फंदे पर टांग चुकी थी, सारी पाबन्दियां वो लांग चुकी थी,
🌟🌟🌟🌟 🌟🌟🌟🌟
मुझसे बिछड़ने की किसी से मिलने की वो दुआ मांग चुकी थी
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
थोड़े से ही अपने हाल किए उससे मैने कुछ सवाल किए,मासूम सा वो अपना बेस करने लगी,मुझको अपनी सफाई पेश करने लगी ,
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
मेरी जान कुछ तो अच्छे कर्म कर ,अब भी दे रही सफाई कुछ शर्म कर।।
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
ना मुझे तू पा ना खो पाएगी ,आंखे होंगी नम ना रो पाएगी ,तेरी गलती नहीं ,आदत है बेवफाई, देखना तू उसकी भी नहीं हो पाएगी, देखना उसकी भी नहीं हो पाएगी ।।।
7. मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आसूँ
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह।
8. इतना मगरूर मत बन मुझे वक्त कहते हैं,मैंने कई बादशाहो को दरबान बनाया हैं!!
9. यहाँ किसकी #मज़ाल है जो छेड़े दिलेर को ,., गर्दिश में तो #कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को ,.,.,!!!
10. मेरी वफा के क़ाबिल नही हो तुम,
प्यार मिले ऐसे इन्सान नही हो तुम,
दिल क्या तुम पर ऐतबार करेगा,
प्यार मे धोखा दिया ऐसे बेवफा हो तुम।
11. चला था ज़िकर ज़माने की बेवफाई का,
सो आ गया है तुम्हारा ख्याल वैसे ही।
12. उसकी ख्वाहिश है कि आँगन में उतरे सूरज,
भूल बैठा है कि खुद मोम का घर रखता है।
13. खरीद लेंगे सबकी सारी उदासियाँ दोस्तों ! सिक्के हमारे मिजाज़ के, चलेंगे जिस रोज !!
14. अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती,
इस तरह लोग मरने की आरज़ू ना करते,
अगर मोहब्बत में बेवफ़ाई ना होती।
15. हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम Umeed पर nahi अपनी Zid par Jeete है...
16. शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,., तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे.,.!!!
17. ✜══❀══✜【♥】✜══❀══✜
दोस्तों👬
बाप👨🏻 अमीर💰 हो या👉🏽 ग़रीब 😔
औलाद👨👩👧👦 के लिए☝🏽 बादशाह👑 होता है ✔
✜══❀══✜【♥】✜══❀══✜
18. हर भूल तेरी माफ़ की
तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का
तूने बेवफाई सिला दिया।
19. अगले बरसों कि तरह होंगे करीने तेरे,
किसे मालुम नहीं बारह महीने तेरे।
20. सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,
लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे।
21. जाते जाते उसने पलटकर सिर्फ इतना कहा मुझसे,
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊं।
22. वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला...
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।
23. ज़ज़बात पे क़ाबू वो भी मोहब्बत में ,., तूफ़ान से कहते हो चुपचाप गुज़र जाओ ,.,!!
24. मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।
25. #SuN__Pagli jitNe TeRy #GaAL__GulaaBi hain
#Us__Se ziYada MerY shok #NaWabi haiN
26. जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!
27. तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं।
28. नजर नजर से मिलेगी तो सर झुका लेगा,
वह बेवफा है मेरा इम्तिहान क्या लेगा,
उसे चिराग जलाने को मत कह देना,
वह नासमझ है कहीं उंगलियां जला लेगा।
29. ना POLICE Mein report hoti hai...
ना Adaalat Court hoti hai ...
जब bhai ki PHOTO upload hoti hai to बस विस्फोट hoti hai
30. उस के यूँ तर्क-ए-मोहब्बत का
सबब होगा कोई,
जी नहीं ये मानता
वो बेवफ़ा पहले से था।
31. गिर रहा है दिन-ब-दिन
इंसानियत का स्तर,
इंसान का दावा है की
हम तरक्की पर हैं...!
💔❤️🩹💔
32. अगर तु थोड़ी सी भी किसी और की है 💔
तो मेरी बिल्कुल नहीं है 😎
33. एक ही थी प्यार से बात करने वाली
अब तो वो भी नजरअंदाज करने लगी है 💔
34. मैने फिर वैसा ही बना लिया खुद को
जैसा होने का तुमने इलज़ाम लगाया था 💔
35. *भीगी नहीं* थी मेरी *आँखें* कभी *वक़्त* की *मार* से,
*देख* तेरी *बेरुखी* ने इन्हें जी *भर* के *रुला* दिया..!
💔🥀
36. जो हमारा प्यार है 😍
उन्हे किसी और से प्यार है 😭
बस हार गये हम यह जानकार 🥲
की जिससे उन्हे प्यार है, वो हमारा यार है 💔
37. जैसे सब खत्म हो गया 😔
काश यादें भी खत्म हो जाती 💔
38. 💔💗❤️🔥💓💘
होश उड़ जाएंगें मेरे कातिल के,
कोई उसे बता दे कि मैं जिंदा हू अभी।
💔💗❤️🔥💓💘
39. 💔💗❤️🔥💓💘
बदल गए सब लोग आहिस्ता-आहिस्ता,
अब तो अपना भी हक़ बनता है।
💔💗❤️🔥💓💘
40. 💔💗❤️🔥💓💘
वफ़ा की हमने और तुमने जफा की,
तुम अच्छे हम बुरे कुदरत खुदा की।
💔💗❤️🔥💓💘
41. 💔💗❤️🔥💓💘
एक तुम मिल जाते बस इतना काफ़ी था,
सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम।
💔💗❤️🔥💓💘
42. 💔💗❤️🔥💓💘
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
💔💗❤️🔥💓💘
43. 💔💗❤️🔥💓💘
ख्वाहिशें थीं चाँद तारे तोड़ लाने की मगर,
देख लो बिखरा पड़ा है वो जमीं पर टूट कर।
💔💗❤️🔥💓💘
44. 💔💗❤️🔥💓💘
ऐसा तल्ख़ जवाबे-वफ़ा पहली ही दफा मिला,
हम इस के बाद फिर कोई अरमां न कर सके।
💔💗❤️🔥💓💘
45. 💔💗❤️🔥💓💘
ऐसा तल्ख़ जवाबे-वफ़ा पहली ही दफा मिला,
हम इस के बाद फिर कोई अरमां न कर सके।
💔💗❤️🔥💓💘
46. 💔💗❤️🔥💓💘
टूटा तिलिस्म-ए-अहद-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह
फिर आरज़ू की शमा फ़ुरेज़ाँ न कर सके।
💔💗❤️🔥💓💘
47. 💔💗❤️🔥💓💘
मेरे हाथों से मेरी तकदीर भी वो ले गया,
आज अपनी आखिरी तस्वीर भी वो ले गया।
💔💗❤️🔥💓💘
48. 💔💗❤️🔥💓💘
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया।
💔💗❤️🔥💓💘
49. 💔💗❤️🔥💓💘
हमारा ज़िक्र छोड़ो हम ऐसे लोग हैं कि जिन्हे,
नफरत कुछ नहीं करती मोहब्बत मार देती है
💔💗❤️🔥💓💘
50. 💔💗❤️🔥💓💘
इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है,
तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है,
अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी,
अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है।
💔💗❤️🔥💓💘
51. 💔💗❤️🔥💓💘
जब प्यार नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते,
खत किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते,
किस वास्ते लिखा है हथेली पे मेरा नाम,
मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते।
💔💗❤️🔥💓💘
52. 💔💗❤️🔥💓💘
कहकहों की आँच को तन्हाइयाँ सहती रहीं,
और आँखें आंसुओं से मशविरा करती रहीं,
एक रियाजे-फन यही उनको सलामत रख सका,
कतरा-ए-खूं से ही जख्मे-दिल को भरती रहीं।
💔💗❤️🔥💓💘
53. 💔💗❤️🔥💓💘
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये।
💔💗❤️🔥💓💘
54. 💔💗❤️🔥💓💘
नहीं वादा कोई करना नहीं कसमें ही खानी है,
मुझे चुपचाप रहकर यूं सभी रस्में निभानी है।
💔💗❤️🔥💓💘
55. 💔💗❤️🔥💓💘
तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं,
एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं।
💔💗❤️🔥💓💘
56. 💔💗❤️🔥💓💘
जिस्म से मेरे तड़पता दिल कोई तो खींच लो,
मैं बगैर इसके भी जी लूँगा मुझे अब है यकीं।
💔💗❤️🔥💓💘
57. 💔💗❤️🔥💓💘
ये संग-दिलों की दुनिया है,
यहाँ सँभल के चलना दोस्त,
यहाँ पलकों पे बिठाया जाता है,
नज़रों से गिराने के लिए।
💔💗❤️🔥💓💘
58. 💔💗❤️🔥💓💘
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरे-आम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोड़ा,
जब हम उसके गुलाम हो गए।
💔💗❤️🔥💓💘
59. 💔💗❤️🔥💓💘
लुटा चुका हूँ बहुत कुछ,
अपनी जिंदगी में यारो,
मेरे वो जज्बात तो ना लूटो,
जो लिखकर बयाँ करता हूँ।
💔💗❤️🔥💓💘
60. 💔💗❤️🔥💓💘
जख्म तो हम भी अपने दिल में
तुमसे गहरे रखते हैं,
मगर हम जख्मों पे
मुस्कुराहटों के पहरे रखते हैं।
💔💗❤️🔥💓💘
61. 🥺🥺🥺🥺🥺🥺
वफा की तलाश करते रहे हम
बेवफाई में अकेले मरते रहे हम,
नहीं मिला दिल से चाहने वाला
खुद से ही बेबजह डरते रहे हम,
लुटाने को हम सब कुछ लुटा देते
मोहब्बत में उन पर मिटते रहे हम,
खुद दुखी हो कर खुश उन को रखा
तन्हाईयों में साँसें भरते रहे हम,
वो बेवफाई हम से करते ही रहे
दिल से उन पर मरते रहे हम।
🥺🥺🥺🥺🥺🥺
62. → अपनी_तो_एक_हि पेहचान_है.
😀 हस्ता_चेहरा_शराबी_आंखे_😉
★_ नवाबी_शान 😎 और दोस्तो के लिये ,,,
🔫 ★ Jäãñ ★ 🔫 ... 😎
63. 🥀🥀🥀🥀🥀🥀
अब के अब तस्लीम कर लें तू नहीं तो मैं सही,
कौन मानेगा कि हम में से बेवफा कोई नहीं।
🥀🥀🥀🥀🥀🥀
64. ❤️🩹❤️🩹❤️🩹❤️🩹❤️🩹❤️🩹
यहाँ किसकी मज़ाल है जो छेड़े दिलेर को ,.,गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को ,.,.,!!!
❤️🩹❤️🩹❤️🩹❤️🩹❤️🩹❤️🩹
65. 💔💔💔💔💔💔
नजर नजर से मिलेगी तो सर झुका लेगा,
वह बेवफा है मेरा इम्तिहान क्या लेगा,
उसे चिराग जलाने को मत कह देना,
वह नासमझ है कहीं उंगलियां जला लेगा।
💔💔💔💔💔💔
