![]() |
| 2 Line Shayari |
1. नियत के काले लोगों को
Fair & Lovely भी नही सुधार सकती 😜
Agree 💯
2. परेशान होने से कल की..
मुश्किल तो दूर नहीं होती बल्कि..
आज का सुकून भी चला जाता है..!!
Yes 👍
No 👎
3. लीज पर मिली है ये जिन्दगी
रजिस्ट्री के चक्कर में ना पड़े
मस्त रहे , स्वस्थ रहे.
4. इश्क़ मे स्त्रियों को खोने से डरा करो लड़कों,
ये बिछड़ जाती है तो बिछड़ जाया करती है..!!
5. समझदारी और संस्कार तो बहुत है उसमें लेकिन
जब मुझसे लड़ना हो तो सब भूल जाती है
6. बाते करो मोहब्बत की मगर जरा होश रखना,
बड़ा मासूम चेहरा होता है, इन बेवफ़ाओ का...!!
7. कभी-कभी मुस्कान भी नकाब होती है,
जिसके पीछे बहुत कुछ छुपा होता है… 💔
8. वो हँसी अब मेरे पास नहीं,
वो बातें अब मेरे कानों में नहीं।
बस तस्वीरें और यादें बची हैं…
जो हर दिन मुझे चुपचाप रुला देती हैं 💔
9. भीड़ में हूँ, पर फिर भी अकेला ।
सिर्फ ख्यालों में तुम्हारा सहारा है ।
कभी हँसता हूँ, कभी चुप हो जाता हूं
क्योंकि तुम्हारी कमी हर जगह है 💔
10. कह नहीं सकता तुम्हें अब कुछ भी।
बस दिल में तेरी यादों का बोझ उठाए चलता हूँ।
शायद यही मेरी सबसे बड़ी कहानी है —
प्यार जो अधूरा रह गया ❤️
11. मुझसे कुछ नहीं हो पाता 😭
फिर भी ना जाने क्यों कोशिश करता हूं 😔
12. कभी-कभी मुस्कान भी नकाब होती है,
जिसके पीछे बहुत कुछ छुपा होता है…💔
13. 💔 “कभी-कभी प्यार पूरा नहीं होता”
वो दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे…
पर वक्त को कुछ और ही मंज़ूर था।
वो लड़की उसके हर सपने में थी,
और वो लड़का उसके हर दुआ में…
पर दोनों एक-दूसरे के नसीब में नहीं थे।
वो आज भी उसकी तस्वीर देखकर मुस्कुराता है,
लेकिन आँखों में हल्की नमी आ जाती है।
क्योंकि अब वो सिर्फ यादों में है —
बातों में नहीं…।।
ज़िंदगी ने बहुत कुछ सिखाया,
पर सबसे बड़ा सबक यही दिया —
हर प्यार का अंत साथ नहीं होता,
कुछ प्यार सिर्फ दिल में बस जाते हैं… 💔
💭 अगर तुमने भी कभी किसी को चुपचाप याद किया है,
तो नीचे लिखो 💬
“हाँ… वो आज भी याद है 💔”
14. वो हँसी अब मेरे पास नहीं,
वो बातें अब मेरे कानों में नहीं।
बस तस्वीरें और यादें बची हैं…
जो हर दिन मुझे चुपचाप रुला देती हैं 💔
15. भीड़ में हूँ, पर फिर भी अकेला।
सिर्फ ख्यालों में तुम्हारा सहारा है।
कभी हँसता हूँ, कभी चुप हो जाता हूँ…
क्योंकि तुम्हारी कमी हर जगह है 💔
16. कह नहीं सकता तुम्हें अब कुछ भी।
बस दिल में तेरी यादों का बोझ उठाए चलता हूँ।
शायद यही मेरी सबसे बड़ी कहानी है —
प्यार जो अधूरा रह गया ❤️
17. जब तुम से बात होती है..
तो सब कुछ अच्छा हो जाता है.. 🔱🖤
18. हर बार किस्मत नहीं खेलती..
कभी कभी इंसान इंसानों से खेल जाता है..🔱🖤
19. स्त्रियों का पहला बच्चा
उसका प्रेमी होता है..🔱🖤
20. मौसम कह रहा है खुब करो तैयारी करवा चौथ की
लहंगे के उपर रेनकोट ना पहनाया तो कहना ❤️✌️
😜😜
करवाचौथ आने वाला है अब मेरी बेस्टी उसके बंदे के लिए व्रत रखेंगी
और उस बंदे की कोई गारंटी भी नहीं है 🤣
21. यहां रिप्लाई तक के लाले पड़े हैं
और पंडित जी बता रहे थे तुम्हारे भाग्य में तो अप्सराएं है ✌️🤣
22. तुम दिल मांगो दे देंगे ❤️
धड़कन ❣️ मांगो
जिगर 🫰 मांगो यहाँ तक की
जान भी मांगों तो दे देंगे 😵
क्योंकि मैने
🤷♀️
🤷♀️
🤷♀️
चारो फिल्में डाऊनलोड कर रखी हैं
🤣🤣😀
23. ज़िन्दगी की हक़ीक़त का बस इतना ही फसाना है
दर्द में हम अकेले हैं और खुशियों में सारा ज़माना है ✍️💯
24. रिश्तों को बांधने की ज़रूरत नहीं होती
जहां प्रेम और सम्मान मिले वहां रिश्ते खुद बंध जाते हैं..!
25. ठहर गए है अल्फाज़ मेरे तुम पर आके
लोग कहते है कभी कुछ और लिखते क्यों नहीं ✍️💯
26. कसमों और वादों में नहीं बांधूगी तुमको
जब भी मिलो मुझ से,सिर्फ मेरे बनकर मिलना ✍️💯
27. वक़्त सब कुछ छीन सकता है
मगर वो लम्हे नहीं जो किसी के साथ दिल से जिए हों ✍️💯
28. जहां हाथों की गिरफ़्त ही कमज़ोर हो जाये
वहाँ मन्नतों के धागे भी बेअसर हो ही जाते हैं ✍️💯
29. तुम जमाने से जा मिले वरना,
हम जमाने को तुमसे मिलवाते।
30. मैं आज भी नहीं सीखा खुद को साबित करना,
लोग गलत समझते गए मैं गलत बनता गया।
31. मत देख हर चेहरे को मोहब्बत की निगाह से,
हर चेहरा किसी न किसी का महबूब होता है।
32. पुरुषो का सबसे बड़ा झूठ अगर मेरी किसी और से शादी भी हो
गई तो तुम्हारी जगह कोई नही ले सकता है.
😂😂😂😂
33. आज शरद पूर्णिमा है कहते हैं आज के दिन चांद को देखना चाहिए
कास में भी अपने चांद को आज देख पाता ✌️❤️
34. औरत को हमेशा ऐसा पुरुष चाहिए जो दिखावे का प्यार करे,
उसे रोक टोक, अच्छा बुरा समझाने वाला ज़हर लगता है 💔😢👀
35. कोई तारीफ़ करे तो तुरंत नाचने मत लग जाईये
याद रखिये तारीफ़ के पुल के नीचे मतलब की नदी बहती है.
💯💯💯
36. तुम्हारा आना और जाना एक सुंदर हादसा रहा
मैं तुम्हारे आने पर भी मुस्कुरा रहा था अब तुम्हारे जाने के बाद भी।
😭😭😭
37. अगर आपकी बहस बतमीज इंसान से हो तो हार मान लेनी चाहीए
क्योंकि आपकी आवाज कितनी भी दमदार हो, आप एक कुत्ते से अच्छा नही भौंक सकते
🙂🙂🙂
38. हाल पूछे जाने पर जिसे सच बताया जा सके
ज़िन्दगी में एक ऐसा शख्स होना चाहिए.
39. छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करना,
जिसे मोहब्बत की कद्र ना हो उसे दुआओ मे क्या मांगना.
🥀✨❤️🔥
40. सुख और दुःख दोनों को अपने तक सीमित रखो,
क्योंकि लोग परिस्थितियों के हिसाब से ही साथ देते हैं।
41. मुसीबतें ही वो आईना
हैं, जिनमें इंसान
अपनी छिपी हुई ताक़त
को पहचानता है।
42. अपने शब्दों पर संयम
रखो, क्योंकि वही
तुम्हारे संस्कार और चरित्र
की पहचान बनते हैं।
43. अपनों के बदलने का दर्द अगर झेल लिया है
तो समझो अब तुम्हें कोई मुश्किल नहीं तोड़ सकती
क्योंकि असली मज़बूती वहीं से शुरू होती है जहाँ भरोसा टूटता है।
44. तुम्हारा कुछ लम्हे मेरे साथ रहना,
मेरे कई लम्हे संवार देता है. 💛🌻
45. तमाशों को भी अब आदत हो गई है मेरी,,
तभी तो मेरी जिंदगी से जाते ही नहीं है..!!
46. मै भिखारी भी बन जाऊ तेरी खातिर,
कोई डाले तो सही तुझे मेरी झोली मे 😔
47. प्यार के चक्कर में जो भी पड़ा है वहीं बर्बाद हुआ है..
फिर चाहे वो admin हो या मेम्बर हो 🤣🤣
48. उसका घर बन रहा हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना से,
ओर हमसे कहता हैं, जी करता दिला दूं तुझे बुर्ज खलीफा।
😃😁😆🤩
49. वो हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी,
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।
50. ओय सुन यारा...
हम दिल हारे है तुम पर..
फिर कैसे कह दे कि..
फिक्र नही है तुम्हारी..!!
❤️💛_____________💜💙____________🧡💚
( SHAYARI IN HINDI )
51. कितने दिन हो गए आपकी आंखों में आख डालकर नहीं देखा 👀🙈
अब तुम्हें देखने का दिल कर रहा है मोर सुन्दरी 👸😍
52. क्या कहें की दिल को मेरे किस कदर भाती हो 👸
आंख खुलते ही मुझे तुम याद आती हो 😍
53. ना AC का शोर, ना बिजली का झंझट…
बस ताज़ी हवा, चांद की चांदनी और कहानियों में खोया बचपन
54. 💕बादलों से कह दो ,
जरा सोच समझकर बरसे...💕
💕अगर मुझे उनकी याद आ गई
तो मुकाबला ,बराबरी का होगा...💕
55. एक दिन माँ चुपचाप बैठी थी...
बेटा बोला – "माँ, कुछ बोलती क्यों नहीं?"
माँ मुस्कुराई और बोली –
"बेटा, जब तुम बच्चे थे तो मैं तुम्हारी हर बात समझ जाती थी बिना बोले,
अब तुम बड़े हो गए हो... तो मुझे भी बोलना पड़ता है?"
बेटा खामोश हो गया…
कभी-कभी रिश्ते बोलते नहीं,
बस चाहते हैं कि हम समझ जाएं।
👉 अगर आपकी माँ भी बिना बोले बहुत कुछ कह जाती है – तो दिल से ❤️ React ज़रूर करें और अपने चाहने वालों के पास भेजें 🙏🏻
56. तुझे हक है अपनी दुनिया में खुश रहने का…
मेरा क्या है… मेरी तो दुनिया ही तु है..
57. तड़प प्यार की यूँ तो साथ देने को हजार हाथ और है
पर तू जो सँग में रहे तो तेरी बात और है
58. मनपसंद ज़िंदगी मिलती नहीं,
बनानी पड़ती है..!!
59. नई नई आँखें हों तो हर मंज़र अच्छा लगता है
कुछ दिन शहर में घूमे लेकिन अब घर अच्छा लगता है
मिलने-जुलने वालों में तो सब ही अपने जैसे हैं
जिस से अब तक मिले नहीं वो अक्सर अच्छा लगता है
मेरे आँगन में आए या तेरे सर पर चोट लगे
सन्नाटों में बोलने वाला पत्थर अच्छा लगता है
चाहत हो या पूजा सब के अपने अपने साँचे हैं
जो मौत में ढल जाए वो पैकर अच्छा लगता है
हम ने भी सो कर देखा है नए पुराने शहरों में
जैसा भी है अपने घर का बिस्तर अच्छा लगता है...
60. लडके ज़ब लड़कियों को रियल मे देखते है तब उनका रिएक्ट...
मिले हो तुम हमको बुरे नसीबों से
फंसाया है तुमने मुझे फिल्टर वाली तस्वीरों से
😀😀😂🤣😂😂🤣😜😝
61. मैंने चलना सीखा था तुफानों के बीच,
तेरे तेवर भी कुछ नए नहीं लगे।
तू हिसाब मांगती है, मैं खुद से रोज़ हिसाब करता हूँ,
तेरे दिए हर ज़ख़्म का मैंने हुनर बना लिया है।
तू लड़े या टूटे, वो तेरा फ़ैसला है,
मैं हार मानूं, ये मेरे बस की बात नहीं।
तू राह रोकती है, मैं रास्ता बदलना जानता हूँ,
मगर मंज़िल छोड़ दूँ, ये मुमकिन नहीं।
तू टकरा सकती है बार-बार,
मैं हर बार और मज़बूत होकर उठूँगा।
अंधेरे हों या रोशनी —
मैं खुद को कभी खोने नहीं दूँगा।"
62. किसी की फिक्र करो तो
उसे बताना जरूर
अनकहे शब्द अक्सर
अनसुने रह जाते हैं..!!
63. जब किसी को तुम्हारी नाराज़गी से फर्क पड़ना बंद हो जाए,
तो समझ लो कि रिश्ता खत्म हो चुका है..!!
64. मिट्टी के दीपक सा है ये तन,
तेल खत्म खेल खत्म....!
65. परेशान हो अगर किसी की किट किट से,
तो इश्क़ कर लो तुम चाय और बिस्किट से।
❤☕☕🙏🏻
66. रेत भरी है इन आंखों में आंसू से तुम धो लेना
कोई सूखा पेड़ मिले तो उस से लिपट के रो लेना
उसके बा'द बहुत तनहा हो जैसे जंगल का रस्ता
जो भी तुमसे प्यार से बोले साथ उसी के हो लेना
कुछ तो रेत की प्यास बुझाओ जनम जनम की प्यासी है
साहिल पर चलने से पहले अपने पांव भिगो लेना
मैने दरिया से सीखी है पानी की ये पर्देदारी
ऊपर ऊपर हंसते रहना गहराई में रो लेना
रोते क्यूं हो दिलवालों की किस्मत ऐसी होती है
सारी रात यूं ही जागोगे दिन निकले तो सो लेना
67. बेवजह के सवालों का सबसे बड़ा उत्तर है - "मौन"..!!
68. सुनो सुकून-ए-दिल
रूह के_____सुकून के लिए
मुझे तेरी बाहों की_________पनाह चाहिए
69. जो ना मिला अब तक ज़िन्दगी गवां कर,
वो_सब मैने पा_लिया एक तुझे पा कर...♥️
70. अच्छे खासे लोग खोखले हो जाते है,,🥺🙆
जिनको बाबू मिल जाएं तोतले हो जाते हैं 😝
71. ज़ुल्फ़े बना रहा था मैं जब तस्वीर की तेरी
खुशबू की चंद बूंदें रंग पियाले में गिर पड़ी
72. कुछ उलझनों के हल,
वक़्त पर छोड़ देना चाहिए..!!
73. अल्फाजों के दीवाने तो बहुत मिलेंगे,
तलाश उसकी करना जो खामोशी पढ़ ले..!!
74. कशिश हो तो दुनियां मिलने को मचलती है,,,
ज़िंदगी शर्तों से नहीं ज़िंदादिली से चलती हैं।।।
75. ज़ुबान ख़राब होना,
दिमाग़ ख़राब होने की पहली निशानी है..!!
76. सोचा ही नहीं था ज़िन्दगी में,ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरुरी होगा,आँसू भी छुपाने होंगे..!!
77. दिल में बसे हो तो,ख़्याल रखना,,
वक़्त मिले तो जरूर याद रखना....!!
78. काश कोई ऐसा हो
जो गले लगा कर कहे,
रोया ना कर तेरे रोने से
मुझे भी दर्द होता है..!!
79. तुम्हारा असली मित्र वही है,
जो तुम्हें सच्चाई बताने का साहस रखता है..!!
80. मैंने कब कहा के मुझकों अबके अब समझ के देख...
फ़ुर्सत मिले दुनियां से मुझकों तब समझ कर देख...
तू है अगर हवा तो मुझे परिन्दा मान ले...
तू है अगर दरिया तो मेरी तलब समझ कर देख...
मैं कहता हूं इश्क़❤️ ही हो जायेगा मुझसे...
तू मेरी किसी ग़ज़ल का मतलब समझ कर देख...
है आरजू अगर आरजू को आरजू ही रख...
तन्हाइयों में जीने का सम्मान करके देख.....!!
81. छोटे कपड़ों के पीछे बेकार दुनिया दीवानी है
आज भी ढके हुए तन ही सुन्दरता की निशानी है,,
82. कुछ लोग जिधर की हवा है उधर चल पड़ते हैं,
हालांकि ये काम कचरे का होता है..!!
83. मैंने कुछ दिन खामोश रहकर देखा,
मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने बाले...😔
84. कड़वा सच ये है
कि भरोसा हमेशा अपनों से ही टूटता है.!!
85. रिश्ते अब दिल से नहीं,
मतलब और वक़्त से चलते हैं..!!
86. कभी-कभी सबसे ज़्यादा थकान
अदृश्य लड़ाइयों से होती है..!!
87. इतनी कड़वाहट थी तेरे लहजे में,
तेरा आखरी खत दीमक से भी खाया न गया !!
88. मुझको रखना बंद,
लिफाफे की तरह,
अपने दिल में
छुपाकर कहीं,
न दिखने देना ,
न किसी तक पहुंचने देना,
तुम आहट मेरी,
तुम इस तरह रखना सहेजकर मुझको,
जैसे होती है नाजुक सी,
पंखुड़ियां गुलाब की,
मेरी अठखेलियां,
मेरा बचपना सहेज लेना तुम,
तुम मेरी सांसों की,
महक को भी खुद में समाए रखना,
नन्ही चिड़िया सा देना हमेशा,
तुम लाड़ मुझे,
अपनी हथेलियों की ,
गर्माहट मेरे गालों पर बरकरार रखना,
ज्यादा उम्मीदें तो नही रखता
मैं किसी से कभी,
बस तुम अपने एहसासों में ,
मुझको बसाए रखना....... ✍️
89. यादें...
इंसान कितना भी भाग ले,
इन यादों से दूर,
लौटकर फिर वहीं,
आना पड़ता है,
इन यादों के ही समीप,
क्योंकि हम मनुष्यों के पास,
अगर कोई जायदाद है ,
तो वो हैं यादें बस यादें,
न धन न दौलत न कोई व्यक्ति विशेष,
बस यादें हैं जिन पर हमारा हक है,
यही एकमात्र दौलत है हमारी,
कभी रुलाती हैं,
कभी हंसाती हैं,
कभी खामोश कर देती हैं,
कभी उमंगों से भर देती हैं,
कभी भीड़ में भी ,
हमे अकेला कर देती हैं,
कभी तन्हाई में भी,
ऐसा लगता है कि,
आस पास कितनी जगमगाहट है,
एक तरह से ,
हमारे व्यक्तित्व का हिस्सा होती हैं ये यादें भी,
सदैव हमारे आस पास मंडराती सी,
जैसे फूलों के आसपास रहती हैं,
वो अदृश्य खुश्बू...
जो हमारे शरीर से चाहकर भी,
कभी अलग नही हो पाती......... ✍️
90. अनजाने में,
या शायद किसी याद की परछाईं में —
तुम आज भी उतने ही करीब लगे
जितना कभी मेरा नाम, मेरी आवाज़ से था।
तो बस…
आज फिर दो कप बना लाया —
एक अपने लिए,
एक तुम्हारे लिए भी…
फीकी-सी, जैसी तुम पीते हो।
न तुम आए, न मैंने बुलाया,
बस एक आदत थी जो बिना पूछे लौट आई
तुम्हारे लिए बनाकर रखा कप,
अब मेरा सबसे गहरा मौन बन चुका है।
जानता हूँ,
तुम अब इस कमरे में नहीं हो —
पर जब कभी कोई खाली कप
धीरे से मुझे देखता है…
मैं मुस्कुरा देता हूँ।
मेरी बातें...
दिल से उतरती,
कागज़ पर ठहरती।
कभी इंतज़ार,
कभी आदत,
कभी सिर्फ़... तुम..... ✍️
91. मेरे मन तू क्यों रोता है
जो लिखा है वही होता है!!
रास्ते दस और खुलते हैं
जब एक बंद होता है!!
जिन पेड़ों पर फल नहीं होते
क्या वहाँ चिड़ियों का बसेरा नहीं होता है?
हिम्मत हारने से तुझे क्या मिलेगा
रात के बाद ही तो सवेरा होता है!!
कितनी भी उड़ान भर ले आसमान में
मिलना तो सबको जमीं पर होता है!!
मत मायूस हो दुनिया की क्रूरता ख़ुद पर पाकर
सुना है जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता हैं..!
92. तेरी एक मुस्कुराहट के लिए, मैं सब कुछ भूला सकता हूं
तो सोच तेरे एक बूंद आंसू के लिए, मैं कितनो को रूला सकता हूँ..!!
93. अज़ीब शौक पाला है मैने भी लिखने का,
लिखूँ तो दूनियाँ परेशान ना लिखूँ तो दिल परेशान..!!
94. क्या लिखूं तेरी याद में ,
तेरी याद आती है और रुला कर चली जाती है..!!
95. जो अधूरे मन से साथ हो,
उसे पूरे मन से त्याग दो..!!
96. गुलाब की खुशबू सा ,
अपने भीतर उतार लिया है तुम्हें ,
सूरत न मूरत,न मुलाकात बस एहसासों में बसा लिया है तुझे...!!
97. तुम्हारे पास ही तो हूँ...ज़रा ख्याल करके देखो
आँखों की जगह दिल का....इस्तेमाल करके देखो...!!
98. प्रेम वह सागर है,,
जहां बुद्धि डूब जाती है...!!
99. पता है यार तमाशा बनकर रह गई है जिंदगी
हम कुछ कहें तो भी बुरे और ना कहें तो भी बुरे..!!
100. प्रेम में अगर कुछ खूबसूरत है,
तो वो केवल उसका शुरू होना..!!
101. अधूरा पाकर भी क्या करते,
इसलिए पूरा छोड़ दिया..!!
102. अल्फाज नही लिखते बल्कि उसमे दर्द पिरोते हैं
वो शायर ही ही होते हैं जो स्याही से रोते हैं...!!
103. कोशिश करें सुकून का ताल्लुक
किसी शख्स से ना हो....!!
104. मुझे भी सीखा दो ना भुला देने का हुनर
नहीं रोया जाता रातो को उठ उठ कर..!!
105. इस मोड़ के बाद आगे सुकून है
ये कहकर पूरा सफ़र गुज़ारा हमनें 🕊
106. उसे सिर्फ़ वक़्त गुज़ारना था
तुम थे की दिल ही लगा बैठे..!!
107. सुन...
तेरी चुपी अगर तेरी मजबुरी है तो।
रहने दे इश्क़ कौन-सा जरूरी है।।
108. चूड़ी पायल बिंदिया काजल गजरा सब पड़े रहने दो..!
खींच के बांधों जुल्फों को और एक लट गाल पे रहने दो..!!
109. हर इंसान में कोई ना कोई
प्रतिभा जरुर होती है,
लेकिन
लोग अक्सर इसे दूसरे जैसा
बनने में नष्ट कर देते है।
110. भड़क उठे है दिल के अरमान सावन की घट छाने से
झड़ी लगा दी बरखा ने देखो तेरे आने से ।।
