Shayari in Hindi

Shayari in Hindi
Shayari in Hindi



1. पानी पीने से बूझती है प्यास...💯
क्या आपकी मां जी बनेंगी मेरी सांस..😍
जरा पूछकर बताना मोर Sweetheart...😘

2. मेरे दिमाग में सिर्फ दो ही बातें चलती रहती है 
एक तुम 
और दूसरा पैसा 
तुम दोनों बहुत जरूरी हो मेरी ज़िन्दगी के लिए

3. डूबा हुआ सूरज निकलता जरूर है ,, 
वक्त कैसा भी हो बदलता जरूर है ,,

4. चाहें कर्म करना पड़े या कर्मकांड 
पर लाएंगे तो तुम्हें ही अपनी जिंदगी में Sweetheart...👸😍

5. आज  कल  निन्द  बहुत  ज्यादा  आ  रही  है, 
क्योंकि  ख्वाबो  में  आप  आ  रहें  हो  मोर  सपनों  की  सुन्दरी..😘

6. कितने दिन हो गए तुम्हारी आंखों में आख डालकर नहीं देखा 😍👸👀

7. अपने नसीब के बारे में क्या बताऊं मित्तर😔 
मोबाइल में Ludo Game भी खेलता हूं
तो इक्का ही इक्का आता है 😭

8. Don't Quit 
Life Can Go Form Zero To 
Hundred very Quick 💯

9. 𝐍𝐨𝐛𝐨𝐝𝐲 𝐜𝐚𝐧 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐲𝐨𝐮 𝐟𝐞𝐞𝐥 𝐢𝐧𝐟𝐞𝐫𝐢𝐨𝐫 𝐰𝐢𝐭𝐡𝐨𝐮𝐭 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐩𝐞𝐫𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 💯😎

10. Don’t Wait For The Perfect Moment. 
Take The Moment And Make It Perfect ❤️

11. जो मेरे नसीब में नहीं है 😭
उसे जबरदस्ती अपना बना लूंगा मैं 😎

12. जहां हाथों की गिरफ़्त ही कमज़ोर हो जाये..
वहाँ मन्नतों के धागे भी बेअसर हो ही जाते हैं..🔱🖤

13. हर बार किस्मत नहीं खेलती
कभी कभी इंसान इंसानों से खेल जाता है..🔱🖤

14. यहां रिप्लाई तक के लाले पड़े हैं
और पंडित जी बता रहे थे तुम्हारे भाग्य में तो अप्सराएं है ✌️🤣

15. मौसम कह रहा है खुब करो तैयारी करवा चौथ की
लहंगे के उपर रेनकोट ना पहनाया तो कहना ❤️✌️
😜😜

16. कितने दिन हो गए तुम्हें देखे हुए 👀
अब तुम्हें देखने को दिल कर रहा है मोर सुन्दरी 👸😍

17. मोहब्बत इतनी अंधी होती है कि प्रेमिका की नाक भी बह रही हो...
तो ऐसा लगता है कि नथुनी में हीरा चमक रहा है...!!
😀😀

18. मन का झुकना भी बहुत जरुरी है,
सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते..!!

19. रात भर गली में शोर रहा दो चांद है,
तेरा छत पर टहलना जरूरी था क्या...!!

20. ऐसे जुल्फें लहराया ना करो दिन में रात होती है 
ऐसे मंद-मंद मुस्कुराया ना करो शहर में बरसात होती हैं 

मेरे दिल की तलाशी बार बार ना करो तुम 
इस दिल मे सिर्फ तुम्हारी ही तस्वीर होती है

तुम आकर ऐसे चली जाया ना करो
दिल के हर कोने मे दर्द -ए-बरसात होती है

रात को मेरे सपने मे ऐसे आया ना करो
तुम्हे देखने के बाद नशे में जिंदगानी होती है 

तुम्हारी अदा ही ठीक करती है गिला दिल का
उसके बाद ही दिल को राहत-ए-सांस नसीब होती हैं 

अब चाहत भी ना रही कुछ और पाने की 
अब तो तेरी चाहत ही मेरी हर उपासना होती है!!

21. उम्मीद से अच्छी बीबी मिल जाये तो मर्द के अंदर,
बर्तन धोने की इच्छा अपने आप आ जाती है॥
😉😄😁😁😁

22. लोग मुकर जाते हैं यहां कसमें खाकर जनाब,,
कानून यूँ ही कागज़ी सबूत नहीं मांगता...!!

23. उसको रांझा मत कहो जो ना हुआ फ़कीर
जो ना जोगन हो सकी तो काहे की हीर...❤️❤️

24. दिल_भूल_नहीं_सकता_तुम्हे,
        धड़कनों_की_ज़रूरत_हो_तुम,,
तुमसे_है_मेरी_दुनिया_हसीन,
        मेरी_पहली_मोहब्बत_हो_तुम,,

25. उलाहना भी जरूरी है, जिंदगी में
वरना यूं ही जिदंगी के रास्ते, मिला नही करते..!!

26. रूह का सकून है इश्क ,,
शर्त है सही इंसान से हो !!

27. कौन कहता है इश्क से बेहतरीन रिश्ता नही होता....
               कभी 
   दोस्ती करके देखो.....👩‍❤️‍👨

28. हालातों ने खो दी चेहरे की मुस्कान वरना,
जहाँ बैठते थे वहां रौनकेे ला दिया करते थे...!!

29. जो मेहनत पर भरोसा करते हैं, 
वो किस्मत की बात कभी नही करते।

30. प्रेम का सबसे सुंदर रूप ......
इंतजार है
प्रेम उतना ही गहरा ......
जितना गहरा इंतजार है..!!

31. कभी देखा ही नहीं कोई मौसम मैंने..
तेरी तलब रही हमेशा चाय की तरह..!!

32. तुम क्या रह जाओगे मेरे चले जाने के बाद?
तुम्हारे तो नाम में भी मेरे चार अक्षर आते हैं..!!

33. घाट का एक खामोश पत्थर हूँ मैं
मैंने नदी के हजार नखरे झेले हैं....!!

34. मुझे मरहम में उसकी आवाज चाहिए....
उसे कहो ना.... वो मुझे मेरे नाम से पुकारे ..💞

35. कौन भुला पाता है मोहब्बत के दिन,
हर शख्स के पास एक तारीख पुरानी होती है..❤️

36. मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊंगी
तेरा वादा तो नहीं हूं जो बदल जाऊंगी ।।

37. आसान नहीं है ज़िंदगी को रफू करना,
बहुत मुश्किल हैं शुरू से शुरू करना..!!

38. ए  नदी मुझे इस रूह से आजाद करो 
मुझे किसी तारें की तरह आसमान में विराजमान करो 
बहुत सह चुका दुनिया का फरेब
बस अब जल्दी से मार के मेरा अंतिमसँस्कार करो..!!

39. हमने तो बस रिश्ते का नाम पूछा था
वो तो अपनी सारी मुलाकाते भी भूल बैठे.

40. जरूर उसे कोई पटा ले गया होगा
वर्ना वो मुझे तुरंत रिप्लाई देता था..see more

41. तमाम कोशिशों के बाद भी वो मेरी ना हुई,
अफवाह तो ये भी थी कि मोदी है तो मुमकिन है.
💛😝🌻

42. "Mehndi भी कह गई —
‘सिर्फ अंगुलियों पर लगूंगी,
बाकी हाथ इसकी किस्मत में नहीं!’ 😏
शायद उसे भी पता था —
मैं सबको हाथ नहीं लगाती!" 😈💅

43. पानी मे बैठी हुई भैस
और
सीरियल देखने बैठी लडकी
कभी जल्दी नही उठती..
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

44. हो गई है तुझसे बातें करने की आदत,
अब तो खामोशी भी लगती है शिकायत।

हर सुबह तेरे ज़िक्र से होती है मेरी,
जैसे चाय में घुली हो तेरी मोहब्बत।

छोटे-छोटे लम्हों में तेरा नाम ढूंढूं,
ये भी तो दिल की बन गई है आदत।

रूठ जाए ज़िंदगी तो मना लूं उसे,
तेरे जैसी नहीं है उसकी तबीयत।

तेरे बिना भी जी लूं शायद किसी तरह,
पर उस जीने में ना होगी कोई हसरत।


45. दिल से अगर साफ रहोगे,
तो कम हीं लोगों के ख़ास रहोगे..!!

46. " हाल मेरा बेहाल अब होने को है 
  बाद तेरे ये जान भी खोने को है
जितने थे आँसू सब बहा मैं चुका हूँ 
दिल बचा है सो अब ये भी रोने को है !!

47. वो मुझसे बिछड़ना चाहती थी,
मैंने कहा उपासना कर मेरी मौत की..!!

48. मिल जाए तो इज्जत करना उनकी,
 ना मिले तो उन्हे बदनाम मत करना..!!

49. Boy friend नहीं तो क्या हुआ,🙈🙈🙈
एक नजर में सबको बर्बाद कर दूं
ऐसी अदा तो है 🤣😍🙈🙈🥳🥳😆😆😆🤭🤭 इतना काफी है 😜 या और फेंकू 😁😁🙈🙈

50. ♦️✨️बहुत छोटी लिस्ट है मेरे ख्वाहिशों का...💝
♦️✨️पहली भी तुम...और आखिरी भी तुम...💝

51. छोड़ते भी नहीं ,🍁
             हाथ मेरा थामते भी नहीं 🪷
❤️ये कैसी मोहब्बत है उनकी, ❤️
                      गैर भी नहीं कहते 
❤️और अपना मानते भी नहीं !!!

52. उसने call पे कहा.....
मेरे कान में कुछ मीठा बोलो😍
मैने भी कह दिया....
हलवा🥣😁
अब इसमें मुंह फुलाने की क्या बात है 🤭🙃

53. किसी ज़बाँ में भी वो लफ़्ज़ ही नहीं,
कि जीने में तुम हो क्या, तुम्हें मैं बता सकूँ।
तुम तो हो अनमोल, बेमिसाल, तुम्हें कैसे बयां करूँ मैं अभी,
लफ्ज़ कम पड़ जाते हैं, तुम्हारे सामने सब कुछ फीका लगता है अभी।
मैं अगर कहूँ तुमसे हसीं, कायनात में नहीं है कहीं,
तारीफ़ ये भी तो सच है, कुछ भी नहीं।
तुम्हारी खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं,
तुम तो हो अनमोल, तुम्हें कैसे बयां करूँ मैं अभी।
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ,
ये प्यार है या डर, ये कैसा अहसास है।
बस इतना जान लो, तुम मेरी ज़िंदगी हो,
तुम्हारे बिना तो ये जीवन, बस एक खाली आस है!!

54. सुनो...
इस दुनियां में सबसे अमीर इंसान...
वो है जिसके पास सुकून है..!!

55. "तुम्हारी आँखों में जो नमी है, वो मेरे दिल को छू जाती है,
तुम्हारे होंठों पर जो मुस्कान है, वो मेरी रूह को जगाती है।
तुम्हारी बातों में जो जादू है, वो मुझे मदहोश कर देता है,
तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा, मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल होता है।"

"मैं तुम्हें प्यार करता हूँ, तुमसे ज़्यादा, खुद से भी ज़्यादा,
तुम्हारे बिना तो ये जीवन, बस एक अधूरा सा फ़साना है।
तुम हमेशा मेरे साथ रहना, ये वादा है मेरा,
तुम्हें कभी नहीं छोड़ूंगा, ये कसम है मेरी।"

"तुम मेरी ज़िंदगी हो, तुम मेरी जान हो, तुम ही मेरा सब कुछ हो,
तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ।
इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहो, हमेशा खुश रहो,
और हमेशा मेरे साथ रहो।"

56. 😝😝😝
1st Friend: यार मेरी बीवी गुस्सा बहुत करती है !!
2nd Friend: मेरी भी पहले करती थी, अब नहीं करती।
1st Friend: तुमने क्या इलाज किया ?
2nd Friend: 1 दिन गुस्से में थी, मैंने कह दिया कि - बुढ़ापे में गुस्सा आ ही जाता है। 😂
बस वो दिन है और आज का दिन है , तेज़ आवाज़ में भी बात नहीं करती
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

57. मरने पर रोने वाले तो लाखों है मेरे.....
तलाश तो उसकी है जो मेरे रोने पर मर जाए.....

58. बीवी ने नई सिम खरीदी और सोचा कि 

पति को सरप्राइज दूंगी। 
.
.
वह किचन में गई और पति को फोन किया।
.
.
बीवी : हैलो डार्लिंग..
.
.
*पति (धीरे से बोलते हुए) : तुम बाद में फोन करना, अभी चुड़ैल किचन में है।*

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

59. भरोसा नहीं है क्या मुझ पर ,
बस यही बात बोलकर लोग धोखा दे देते है..!!

60. चंद लम्हों की मोहब्बत पर भरोसा ना कीजिए जनाब,,
हमनें ढलती उम्र में भी महबूब बदलते देखें हैं...!!

61. सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है,
नसीब भी होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए..!!

62. मुहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो..!!

63. सुनो....
ढूंढते हैं मगर न जाने क्यों..
ज़िंदगी का सिरा नहीं मिलता...!!

64. जुदा होते हैं लोग ऐसे भी..
हम जिन्हें अलविदा नहीं कहते..!!

65. संघर्ष का कोई साथी नही होता,
 सफलता मे अनजान भी अपने बन जाते है..!!

66. ख़्वाब ही रह गया वो चाय की टपरी पे इश्क
तेरे.......शहर में आ के हम हीं यू ही चले आये!!

67. घर बेजुबानो के उजाड़ने से पहले नए बसाने थे.
याद रख ए इंसान कुदरत से खेलना अच्छा नहीं होता!!

68. पड़ोस की औरते आपस में बाते कर 

रही थीं कि 

बहन बाकी  सब तो ठीक है लेकिन 

अगर हम चांद पर बस जाएंगे तो 

करवाचौथ कैसे मनाएंगे?  😂😂

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

69. एक रोज आयेंगे तेरे शहर तुमसे मिलने 
तुम मिलोगे तो मिल लेंगे वरना तेरे पास से गुजर जायेंगे..!!

70. कुछ लम्हे सज़ाकर रखे है मैंने तुम्हारे लिए,
इंतज़ार सिर्फ़ तुम्हारे मिलने का है ❣️

71. ये दिल बहुत है उदास आज कल
आंखों में है एक प्यास आज कल

न जाने कौन है जो मिला नहीं है 
जाने किसकी है तलाश आजकल

क्यूं सीने में कुछ भराभरा रहता है
जाने क्यों भारी है सांस आजकल

जो आये थे सब के सब चले गये 
दर्दो-गम अपने पास है आजकल

महफ़िलों से मन - सा ऊब गया है
बस तन्हाई बड़ी रास है आजकल

आइना भी गैर लगता है 'मास्टर ' 
घना साया ही खास है आजकल

72. अब तो चाय को भी खुद पर गुरुर होता है,
बखूबी जानती है वो हम पर उसका सुरूर होता है।

73. निशुल्क होते हुए भी,
प्रेम इस जगत का सबसे महंगा सुख है..!!

74. कबुल करलो मेरे #इश्क की #बारिश को___
              भीगकर #निखर जाओगे
हम #बदलते नही  #हालात कि तरह___
              साथ रहोगे तो #समझ जाओगे__!
🥰❤️🥰

75. ज़रूरी नहीं कि हर बार लौट ही आऐंगे हम 
हो सकता है इस बार तू सच मे गवा बैठे हमें...😎

76. 🤣👉 LIC वाले भी ग़जब
ढाते हैं वाह वाह LIC वाले भी
ग़जब ढाते है दुसरो की बीवियों
के पास घंटो बैठकर, उन्हें उनके पति की मौत के फायदे समझाते हैं 🤣🤣🤣

77. वो पुरानी सी तुम, बहुत याद आती हो...
वो बेफिक्री, वो हंसी, वो बातें याद आती हो।
बदल गए हो तुम या बदल गया मैं,
ये सवाल लेकर हर रात गुज़र जाती है।

वो पुरानी सी तुम, बहुत याद आती हो...
वो साथ बिताए लम्हे, वो वादे याद आती हो।
अब तो बस तन्हाई है, उदासी है,
वो खुशियाँ कहाँ गईं, ये सोचकर आँखें भर आती हैं।

वो पुरानी सी तुम, अब कहाँ हो तुम?
क्या तुम्हें भी मेरी याद आती है?
या मैं ही हूँ जो आज भी,
उन पुरानी यादों में खोया रहता हूँ।

वो पुरानी सी तुम, बहुत याद आती हो...
शायद कहीं अब भी वो तुम बाकी हो,
बस हालात ने बदल दिया है तुम्हें,
क्या फिर से हम वैसे बन सकते हैं, कभी?

78. सुनो ...
न जाने कितनी टीस होगी उस दिल में ...
जिसने गम अपना कभी दिखाया नही...!!

79. सौ दिल अगर हमारे होते
भगवान कसम सब के सब तुम्हारे होते.!!

80. मेरे परिवार को बदनाम करने में उन्हीं अपनों के नाम सामने आए
जिनके लिए मेरे पिता आधी रात में भी खड़े मिले है..!!

81. मुझे जितनी आती है संवार दूँगा
ज़िन्दगी है तुम्हारी ज़ुल्फ नहीं है..!!

82. उसने मुड़कर मुझे देखा तो था
मैं बस उसका मुड़ना देखता रहा..!!

83. मैं तो समझा था कि तुम चले ही गए.
तुम्हारा मुड़ के देखना परेशान कर गया..!!

84. अब किसी से मिलने का मन नहीं होता.
हर शख्स बेवज़ह यहाँ मिलता भी नहीं है..!!

85. तन्हाई के साये में खुद से बात करता हूँ,
चुप चाप रात भर सिर्फ तुझे याद करता हूँ।

ना रोशनी, ना साथी, ना कोई दस्तक है डर पे,
मैं अपनी खुद की खामोशी का हिसाब रखता हूं।

शहर में लोग हैं, पर दिल में वीरानी सी है,
मैं बे-सबाब हर मोड़ पर रुक रुक के चलता हूं।

कभी खुद से भी मिलने का वक़्त नहीं मिलता,
मैं हर पल किसी और के लिए जीता हूं।

ज़ख्मों की भी आदत हो गई अब तो मुझे,
मैं हंस के अपने दर्द से रिश्ता बनाता हूं..!!

86. 🔶🔶🔶हर फूल गुलाब नहीं होता, 💙💙💙
अक्सर पूरा हर ख्वाब नहीं होता,
जिंदगी भी देती है कभी कभी अजीब सवाल, 
खैर जाने दो हर सवाल का जवाब नहीं होता...
❤️❤️❤️❤️❤️

 87.  मेरे ख्वाबों को भी, 
  इजाजत नहीं है ......
 तेरे सिवा किसी और को, 
  देखने की....
 पूनम
❤️ ❤️ ❤️ ❤️ ❤️ 
  हिदायत है मेरे दिल को भी,
 तुझसे ही बेपनाह मोहब्बत ,
 करने की .........💞💓💕💞💓💕

88. मिले वफा मोहब्बत में अब वो दौर नहीं..... 
इश्क़ महज एक खेल हैं, और कुछ नहीं !!

89. 1 किलो गाजर,2 किलो दूध
500 ग्राम चीनी,250 ग्राम घी🤔
इसे इतना शेय़र करो की इसका हलवा बनके मेरी टेबल पर आ ज़ाए।
😂😂😂😂🙈

90. 1 किलो गाजर,2 किलो दूध
500 ग्राम चीनी,250 ग्राम घी🤔
इसे इतना शेय़र करो की इसका हलवा बनके मेरी टेबल पर आ ज़ाए।
😂😂😂😂🙈

91. ♥️तेरे न होने का मलाल एक तरफ___🥀🥀
🌹तू मेरा क्यों न हुआ ये सवाल एक तरफ💔🥀🥀🍂

92. सावन कैसी दे गया यादों की सौगात
बादल बरसे दो घङी नैना सारी रात

93. 😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
कुछ लड़कियां इतनी मोटी भैंस जैसी होती है कि 😀😀...
.
.
*उनसे प्यार करना भी पशु पालन की श्रेणी में आना चाहिए*
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

94. 😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
मंदी किसे कहते हैं..?

💔

💔

खुद की POST को 

खुद ही LIKE करना पड़े.. उसे ही मंदी कहते हैं
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

95. सुनो ....
इंसान कितना भी अमीर क्यों न बन जाए...
तकलीफ बेच नहीं सकता और सुकून खरीद नहीं सकता 

96.  आंसुओ की गर्माहट...
अधूरेपन का सबूत है...!!

97. गहरे दुःख -
हमेशा निः शब्द ओर मौन रहते है..!!

98. कठोर इतना की अब झेल जाऊ ...
नर्म इतना की शब्द भी चुभ जाए ...!!

99. ये तो भारतीय पतियों आपकी किस्मत अच्छी है ...अच्छे हो या बुरे हो बस पूजे जाते है ...
विदेशों में तो बदल दिए जाते है ...
😂😂🤣🤣🤣😜😜

100. दोस्त, किताब, रास्ता,
और सोच ग़लत हों तो 
गुमराह कर देते हैं..!!

101. थकान सिर्फ कामों से नहीं होती,
कभी-कभी हम खुद से लड़ते-लड़ते भी थक जाते हैं...!!

102. मुझे वजह नहीं चाहिए...........
                        तुम्हें सोचने की.............
तुम वो ख्याल हो जो हरदम..........
                        मेरे ज़हन में रहते हो ..............

103. किसी के लिए मामूली सा रहा वजूद मेरा 
कोई आज भी दुआओं में मांग रहा हैं मुझे

104. _____जरूरी था तेरा बिछड़ जाना भी_____
 वरना दिल मोहब्बतों का कर्ज़दार रह जाता..❤

105. न रूठने का डर न मनाने की कोशिश
दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायतें कैसी।
❤️🌹🌺

106. प्रेम में अब कोई जान नही देता मास्टर,
जरा सी क्या मुश्किलें आती है प्यार बदल लेते है..!

107. 😍💕🥰💘😘 
 एक सुकून सा मिलता है तुझे सोचने से भी, 
 फिर कैसे कह दूँ मेरा इश्क़ बेवजह सा है। 
 😍💕🥰💘😘

108. ना दिल लगता हे ना आँखे
बड़ी बेरहम हैं तेरी यादें...!!

109. "तू मिला तो था मुक़द्दर बनकर,
फिर दुआओं में तेरा नाम क्यों छूट गया..."

110. "मैं अब भी तुझसे वैसे ही मोहब्बत करती हूँ,
बस फर्क इतना है अब ज़िक्र नहीं करती..." 🌒💔

111. किसी को घर मिला हिस्से में तो किसी को दौलत मिला 🤑
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई 🤱💓

112. अगर मुझे रुला कर तुम ख़ुश हो ☺️
तो मैं सारी उम्र रोने को तैयार हूँ 🥲

113. थोड़ा हिसाब से रहो हम सबर में है,
कबर में नहीं 😎

114. मैं दीवाना हूँ तेरी अदाओं का 😍

115. मैं दीवाना हूँ तेरी अदाओं का 😍 मैंने तो प्यार किया है तुमसे 💓
ज़िन्दगी भर तुम्हें ही चाहूंगा 👸💓😍

116. किसी रोज तुमसे 👸 मुलाकात होगी 😍

117. सुबह-सुबह मैडम जी कि फोटो देख ली 😍
अब पूरा दिन उसके ख्यालों में खोया रहूंगा 🙈

118. गूँगे होते है दुख 😔
सुख के साथ तो बरात चलती है 💯

119. समय ऐसा लाना है 😎
जहां मैं चुप रहू वहां मेरा पैसा बोले 🤑

120. तू थोड़ा सब्र रख ऐ दिल 💓
तुझको वही दिलाऊंगा जिसे तू चाहता है 😍💯

121. 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐚𝐭𝐮𝐥𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐁𝐫𝐨 💐
𝐘𝐨𝐮 𝐓𝐨𝐨𝐤 𝐌𝐲 𝐒𝐰𝐞𝐞𝐭𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭 👸 
𝐈 𝐊𝐢𝐧𝐝𝐥𝐲 𝐑𝐞𝐪𝐮𝐞𝐬𝐭 𝐘𝐨𝐮 𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐊𝐞𝐞𝐩 𝐈𝐧 𝐘𝐨𝐮𝐫 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐭 💓

122. पुराने ख्यालों वाला लड़का हूं तुम पर ही मरता था और तुम पर ही मरता हूं 😍

123. मुझे सिर्फ एक मौका दो मैं तुम्हें अपने दिल में बिठा कर रखूंगा 💓

124. मोहब्बत का दूसरा नाम ही इंतजार है 💓
इंतजार के बाद या तो लाइफ बनेगी या लाइफ की ऐसी तैसी हो जायेगी 💯

125. मुझ गरीब पर तुम ने रहम क्यों किया 
बस इतना जानना है मुझे 🥺

126. मैं वो बदनसीब हूं 
जिसने अपने खुशीयों के संसार को खुद जलाया है 😭

127. ए लड़की 👸
ये मोहब्बत मेरे पल्ले नहीं पड़ती 😅
मैं तो बस तेरी यारी का दिवाना हूं 🩷

128. मोहब्बत भी हमें कब तक रुलाएगी 🥲
एक दिन हमारी भी शादी हो जायेगी 😍

129. कब्र पर कब्र बन रही है मेरी 🙈
एक लड़की पर बार बार मर रहा हूँ मैं 😍

130. सच कहूं तो ☺️
जिंदगी जीने का असली मजा तो बदमाशी करने में है मित्तर ☠️





Post a Comment (0)
Previous Post Next Post