Adhuri Mohabbat Shayari

 

Adhuri Mohabbat Shayari
Adhuri Mohabbat Shayari

1. दुआ है कि तुझे हर कोई प्यार करे

पर बद्दुआ ये भी है कि कोई मेरी तरह ना करे


2. जब हो जाए इश्क़ तो बता देना

अभी तुम्हारी बातों में वो बात नही.


3. हम अफसोस क्यूं करे की कोई हमे नहीं मिला

अफसोस तो वह करे जिन्हे हम नहीं मिले


4. ए खुदा अगर तेरे कलम की स्याही खत्म हो 

तो मेरा लहू लेले, पर यूँ कहानियां अधूरी न लिखा कर


5. जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती! 

मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!

बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से! 

उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती


6. भले ही ये मोहब्बत अधूरी रह जाए मग़र

कभी ख़त्म नहीं हो सकती।


7. हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो

गम मिलते है, इसलिए अब

हम हर शख्स से कम मिलते है


8. कुछ रिश्ते कितने खूबसूरत होते हैं फिर भी टूट जाया करते हैं

जब दिल भर जाता है न लोगो का तो वो अक्सर रुठ जाया करते हैं।


9. ज़िंदगी में मोहब्बत का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना

हर एक मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती


10. वो जिन्हें मिलना नहीं होता,

वो फिर मिलते ही क्यों हैं


11. दुआ करो उनको मोहब्बत मिल जाए

क्योंकि अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है।


12. अब दो हिस्सों में बंट गए मेरे सारे अरमान,

कुछ तुझे पाने निकले, और कुछ मुझे समझाने।


13. अदा निराली है इश्क़ करने की

शिकायतों में भी तुम ही हो

और दुआ में भी तुम हो


14. उन्होंने बस महबूब ही तो बदला है इसका गिला क्या करना

लोग दुआ कुबूल न हो तो खुदा तक बदल देते हैं


15. मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है

खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है


16. सच कहा था किसी ने, अकेला जीना सीख लो 

मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यों न हो धोखा दे जाती है


17. जिस दिल में तेरा नाम बसा था

हमने वो दिल तोड़ दिया

ना होने दिया बदनाम तुझे

तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया


18. बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब सुलगती तन्हाईयाँ,

कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।


19. सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,

दोस्ती इश्क़ और दुआ में,

बस नियत साफ़ रखना।


20. इश्क़ अधूरा रह जाए तो नाज़ करना,

सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता


21. जो मेरे हर दुआ में शामिल थी

वह बिन मांगे किसी और को मिल गई।


22. अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए,

मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाए,

ऐ खुदा कुछ ऐसी तकदीर बना दे मेरी, 

की उनकी हर ख़ुशी हमारे बिना अधूरी हो जाए।


23. जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये, 

अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,

जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, 

वो जो साथ चलने वाले थे रास्ता मोड़ गये


24. मत पूछ कैसी गुजर रही ज़िन्दगी,

उस दौर से गुजर रहा जो दौर गुजरता ही नही


25. सुनो… तुम लौट कर मत आना

हम पहले जैसी मोह्ब्बत

फ़िर से नहीं कर पाएंगे।


26. याद है हमको अपने सारे ग़ुनाह

मोह्ब्बत कर ली थी मैंने

तुमसे कर ली थी और बेपनाह कर ली थी।


27. लैला नहीं थामती अब किसी बेरोजगार का हाथ,

मजनू को गर इश्क़ हो तो कमाने लग जाए।


28. तुम्हारा दिया हुआ इंतजार तुम्हें सौप जाएंगे,

हम चले जाएंगे तुम्हें इंतजार में छोड़कर..


29. कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,

तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको


30. कुछ लोग कभी हमारे नहीं होते बस

वक़्त कुछ पल के लिए उन्हें हमारे पास ले आते हैं


31. एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है 

उन्हें हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया हैं


32. कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है, जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है!

तेरे चेहरे की उदासी बता रही है, मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है!


33. तेरे जाने के बाद कुछ ऐसी हैं

कहानी मेरी हर कोई पूछता रहता है,

कहाँ गयी तेरी वो दीवानी


34. रोज़ ये रंज की तु मेरा ना हो सका,

रोज़ ये मलाल कि कोई और तुझे छूता होगा।


35. वक्त कम था बात अधूरी रह गयी,

अच्छे लोगो से मुलाकात अधूरी रह गयी

उसके जाने के बाद हम रोये बहुत,

कौन कहता है बरसात अधूरी रह गयी


36. मुझे भूल कर तो देखो, हर ख़ुशी रूठ जाएगी, 

जब अकेले तुम बैठोगी, खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी


37. उसका एक बार दीदार करा दे ए खुदा 💓

                   🙏🙇🙏




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post