![]() |
| Good Night Shayari |
1. कैसा होता अगर कभी रात न होती;
फिर सपनों में उनसे मुलाकात न होती;
वो वादा करते हमसे मिलने का सपनो में;
न मिलते हम न आँखें चार होती।
शुभ रात्रि।
2. Hoth Kah Nahi Sakte Jo Fasana Dil Ka
Shayad Nazar Se Wo Baat Ho Jaaye
Iss Ummeed Mein Karte Hain Intezaar Raat Ka
Ki Shayad Sapno Mein Aapse Mulakat Ho Jaaye
Shubh Ratri
3. इन आँखों में कैद क्यों कुछ सपने हो जाते हैं,
कुछ जरा पराये लगतें हैं पर कुछ क्यों अपने हो जाते हैं,
कुछ तो बजह है जो उनका ख्याल बार बार आता है,
कुछ लोग दूर होकर भी क्यों अपने हो जातें हैं।
4. देखो फिर रात आ गयी,
तनहाइयो में वक़्त बिताने की बात आ गई,
हम तो यूँ ही बैठे थे,
सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई…
5. 💐"बहुत खूबसूरत💐
💐 होते हैं वो पल💐
.
💐जिसमे दोस्त 💐
💐साथ होते है💐
.
💐लेकिन💐
.
💐 उससे भी 💐
💐खूबसूरत है💐
.
💐वो लम्हें जब दूर💐
💐रहकर💐
💐भी वो 💐
💐हमें याद
करते है💐
💐GOOD NIGHT 💐
6. 💙💛💙💛💙💛💙💛💙💛
अच्छा मेरे प्यारे...दोस्त
अब हम तो जा रहे हैं सोने..आपकी प्यारी यादों के साथ...आपसे हुई प्यारी बातों के साथ .......और हाँ
,,,, .*. ❤
( ,'')('', ) ✨
(')==() ()..(')
सुबह जल्दी मेसेज भेजकर उठा देना....शुभ रात्रि❤
💛🌟💛✨💛🌟💛✨💛🌟💛💛Good Night 💤💤😴
7. अपना "दर्द" सबको न बताएं
क्योंकि...........
सबके घर "मरहम" नहीं होता
*मगर "नमक" हर एक के घर होता है..
,,☺☺good night all my friends"☺☺💐
8. आपसे कभी हम खफा हो नहीं सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते…
9. Iss Kadar Hum Aapki Mohabbat Mein Kho Gaye
Ki Ek Nazar Dekha Aur Bus Unhi Ke Ho Gaye
Aankh Khuli To Andhera Tha, Dekha Ek Sapna Tha
Aankh Band Kar Hum Phir Aapke Sapno Mein Kho Gaye…
10. रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं|
😂😂😀😀😀😀
11. शाम के बाद मिलती है रात;
हर बात में समाई हुई है तेरी याद;
बहुत तनहा होती ये जिंदगी;
अगर नहीं मिलता जो आपका साथ।
शुभ रात्रि।
12. क्या खूब कहां है किसीने.....👌
कोई वादा ना कर, कोई इरादा ना कर;
ख्वाहिशों में खुद को आधा ना कर;
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने;
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर।।
जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेके आती है।
और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तर्जुबे देके जाती है। 😊
Good night
13. 👌डाली से टूटा फूल फिर से🌹
लग नहीं सकता है🌿
🍃मगर🌾
डाली मजबूत हो तो उस पर 🍀
नया फूल खिल सकता है🌼
उसी तरह ज़िन्दगी में🍁
खोये पल को ला नहीं सकते🌻
🌸 मगर🌺
हौसलें व विश्वास से
आने वाले हर पल को🌴
खुबसूरत बना सकते हैं।🌿
🙏🏻🌹Good Night🌹🙏🏻
14. ये रात आती है चाँद सितारे लाती है,
ये प्यारी सी नींद आती है मीठे मीठे ख्वाब लाती है,
हम तो बस यही दुआ किया करतें हैं,
ये प्यारी सी सुबह आई आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाती है।
15. 🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
” जीवन के हर मोड पर ”
” सुनेहरी यादों को रहने दो ”
” जुबां पर हर ”
” वक्त मिंठास रहने दो ”
” ये अंदाज है जीने का ”
” ना खुद रहो उदास ”
” ना दुसरों को रहने दो ”
🌞🌝 ” good night ” 🌝🌞
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
-
16. Yaad mein aapki kisi ki muskan khil rahi hai
Unke Sapno ki duniya mein aap kho jao
Aankh karo band or aaram se so jao
“Good Night”
17. आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आयेगा;
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लायेगा;
खिड़की दरवाजे दिल के खोल के सोना;
वर्ना बताओ कि आपकी रात कौन सजायेगा।
शुभ रात्रि।
18. #समुद्र सभी के लिए एक ही है, पर
कुछ उसमें से #मोती ढूंढते हैं,
कुछ उसमें से #मछली ढूंढते हैं
और कुछ सिर्फ अपने #पैर गीले करते हैं।
#ज़िदगी भी, समुद्र की भांति ही है।
यह सिर्फ हम पर ही #निर्भर करता है कि, इस #जीवन रुपी समुद्र से हम क्या #पाना चाहते हैं, हमें क्या #ढूंढ़ना है ?
✍
तेरे #गिरने में, तेरी #हार नहीं।
तू #आदमी है, #अवतार नहीं।
#गिर, #उठ, #चल, #दौड, फिर #भाग
क्योंकि
#जीत संक्षिप्त है इसका कोई #सार नहीं।
🌾🍁#शुभ #रात्री🍁🌾
19. तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं
“Good Night”
20. इस जमाने को छोड़ो और मीठे सपनो में खो जाओ,
किसी को अपना बनाने की कोशिश करो या किसी के हो जाओ,
अगर ये सब कुछ आपसे न हो सके तो दुखी न होना,
अब अपना चादर तकिया लो और सो जाओ।
21. अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है,
अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।
22. आंसू होते नहीं बहाने के लिए;
गम होते हैं पी जाने के लिए;
कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए;
नहीं तो सारी जिंदगी बीत जाएगी उसको भुलाने के लिए!
शुभ रात्रि!
23. Sitaro Ko Bheja Hai Aapko Sulane Ke Liye
Chand Aaya Hai Aapko Lori Sunane Ke Liye
So Jaao Meethe Khwabon Mein Aap
Subah Sooraj Ko Bhejeinge Aapko Jagane Ke Liye
Good Night
24. ये ज़िन्दगी एक रात की तरह है,
ये ज़िन्दगी एक सपने की तरह है,
अगर मिल जाये तो वह आपने की तरह है,
और अगर न मिले तो सपने की तरह है।
25. _👌🏻Nice Line _
"आँसू न होते तो आँखे इतनी खुबसूरत न होती,
दर्द न होता तो खुशी की कीमत
न होती|
अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने से,
तो दुनिया में "ऊपर वाले"की जरूरत ही न होती!! ✍
**
☺🌹☺
🌞Good night🌞
